छतरपुरः मध्य प्रदेश के छतरपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां एक दूल्हा-दुल्हन की शादी में फेरे होने से पहले ही बात बिगड़ गई. नौबत यहां तक आ गई कि दूल्हे के पिता ने अपने ही रिश्तेदार के आगे मदद के हाथ फैलाए. उसी मंडप में दूसरी लड़की से युवक की शादी कराई. सुहागरात वाली नाइट तो दूल्हा-दुल्हन खुश थे, लेकिन अगले ही दिन दूल्हे ने ऐसा कांड कर दिया कि हाहाकार मच गया. सुबह होते ही दुल्हन फूट-फूटकर रोने लगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िता सोनम अपने पति को ढूंढ़ रहा है. वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ भाग निकला. सोनम उत्तर प्रदेश के महोबा जिले की रहने वाली है. उसके पति रोहित नामदेव की शादी बड़े ही धूमधाम के साथ राधा नामदेव नाम की एक लड़की के साथ हो रही थी, लेकिन शादी के फेरे पड़ने से पहले ही राधा ने पुलिस बुला ली. उसने यह कहकर शादी तोड़ दी थी कि वह अभी 18 साल की नहीं हुई है. उसकी जबरन शादी कराई जा रही है. जिसके बाद उसी मंडप में सोनम और रोहित की शादी कराई गई. लेकिन अगली सुबह रोहित राधा के साथ भाग निकला.

पीड़िता ने बताया कि बीच शादी में पुलिस एवं महिला बाल विकास की टीम आ धमकी और शादी रोक दी गई. परिवार की बदनामी के डर से रोहित के पिता ने सोनम के पिता के आगे हाथ फैलाए साथ सोनम से कहा कि मेरे बेटे से शादी कर लो वरना हमारी बहुत बदनामी हो जाएगी. थोड़ी ही देर में शादी करा दी गई, लेकिन सुहागरात की अगली सुबह युवक पहली लड़की साथ ही भाग गया. पीड़िता ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.

पीड़िता का कहना है कि पुलिस से कई बार गुहार लगाने के बाद भी उसकी सुनवाई नहीं हुई. उससे कहा गया कि मामला महोबा जिला यानी उत्तर प्रदेश का है वहां जाकर शिकायत करो. मदद नहीं मिलने की वजह से पीड़िता ने छतरपुर पुलिस अधीक्षक के दफ्तर जाकर मदद की गुहार लगाई है. उसका कहना है कि युवक को जब शादी उसी से करनी थी, तो उसकी जिंदगी क्यों बर्बाद कर दी.