मध्यप्रदेश की बेटियों के लिए खुशखबरी है। सरकार ने कॉलेज में पढ़ रही छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि देने के लिए प्रतिभा किरण और गांव की बेटी योजना शुरू की है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए पोर्टल खोल दिया गया है। ये पोर्टल फरवरी तक खुला रहेगा।

रजिस्ट्रेशन हुए शुरू
प्रतिभा किरण और गांव की बेटी योजना के तहत छात्राओं को दस महीने तक 500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। छात्राएं पोर्टल https://hescholarship.mp.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकती हैं। इसमें पूर्व छात्राओं का रिन्यूवल किया जाएगा। वर्तमान सत्र में एडमिशन लेने वाली लड़कियों के नए रजिस्ट्रेशन होंगे।

हर साल मिलेंगे पांच हजार रुपये
इन योजनाओं को राज्य सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। जिसके तहत लड़कियों को कॉलेज में पढ़ाई जारी रखने के लिए आर्थिक मदद दी जाती है। इन योजनाओं में प्रतिभावान बालिकाओं को हर महीने 500 रुपये यानी वर्ष के पांच हजार रुपये दिए जाते हैं। स्कीम का लाभ लेने के लिए किसी विभाग के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। जिस कॉलेज में पढ़ते हैं। वहां ही आवेदन जमा करना होगा।

गांव की बेटी योजना के लिए पात्रता
गांव की बेटी योजना के लिए छात्रा का ग्रामीण निवासी होना जरूरी है। 12वीं में 60% मार्क्स होने के साथ गरीबी रेखा के नीचे होना जरूरी है। विभाग दस महीने 500-500 रुपये देगा। इससे प्राइवेट और सरकारी कॉलेज में छात्राएं अपनी डिग्री ले सकती हैं।

प्रतिभा किरण योजना के लिए पात्रता
प्रतिभा किरण योजना शहरी क्षेत्र की छात्राओं के लिए है। इस स्कीम में 12वीं में 60% अंक लाना अनिवार्य है। उसे दस महीने तक 500 रुपये दिए जाएंगे।

क्या है प्रतिभा किरण योजना?


प्रदेश सरकार हर महीने छात्राओं को 500 रुपये की आर्थिक सहायता देती है।
योजना का लाभ उन्हीं छात्राओं को मिलेगा जिनके 12वीं में 60 या उससे अधिक अंक है।
नियमित पाठ्यक्रम की छात्राओं को हर वर्ष पांच हजार रुपये दिए जाते हैं।
प्रतिभा किरण योजना के लिए कैसे करें आवेदन?
छात्राएं https://hescholarship.mp.gov.in/ पर अपना पंजीयन करें।
रजिस्ट्रेशन के बाद लॉनइन करें और आवेदन करें।
अप्लाई करने के बाद डॉक्यूमेंट्स का परीक्षण किया जाएगा।
लीड कॉलेज को सेंक्शन के लिए प्रस्तावित किया जाएगा।