जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा बरगी थाना क्षेत्र के तहत कालादेही गांव के पास शाम 4:30 बजे हुआ। पुलिस ने बताया कि एक एसयूवी (SUV) में महाराष्ट्र के पुणे का एक परिवार सवार था. गाड़ी पुलिया की साइडवॉल से टकरा गई. सीएसपी सुनील नेमा ने बताया कि यह परिवार पुणे से प्रयागराज की ओर जा रहा था।
दुर्घटना के तुरंत बाद सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल व्यक्ति का इलाज जारी है. मृतकों की पहचान विनोद पटेल (50), उनकी पत्नी शिल्पा पटेल (47) और उनकी रिश्तेदार नीरू पटेल (48) के रूप में हुई है. वहीं घायल व्यक्ति की हालत स्थिर है, लेकिन उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
शुरुआती जांच में पता चला है कि एसयूवी अनियंत्रित होकर पुलिया की साइडवॉल से टकरा गई, जिससे यह हादसा हुआ. इस हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. स्थानीय प्रशासन ने शोक व्यक्त करते हुए परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।