The Family Man के Season 2 के बारे में खबरें आना शुरू हो चुकी हैं। कयास लगने लगे हैं कि यह Web Series जल्द ही आ रही है। हाल ही में मनोज बाजपेयी ने भी कहा था कि इस साल के अंत तक यह रिलीज हो जाएगी। बता दें कि इस वेब सीरीज से साउथ की सुपरस्टार Samantha Akkineni भी OTT डेब्यू कर रही हैं। जाहिर तौर पर इस नाम को हिन्दी भाषी इलाकों में कम लोग ही जानते हैं। लेकिन अगर आपको इस एक्ट्रेस को जानना है तो इनकी U-Turn फिल्म जरूर देखना चाहिए।

साउथ की इस फिल्म को हिन्दी में भी डब किया गया है और इसका यह संस्करण आपको यूट्यूब पर U-Turn नाम से मिल जाएगा। यह हॉरर – थ्रिलर है जिसमें सामंथा ने लीड रोल प्ले किया है। वो पत्रकार के रोल में हैं और एक यू-टर्न की वजह से हो रही हत्याओं के केस में उलझ जाती हैं। बेहद तेज गति से चलने वाली यह फिल्म वाकई रोमांचक है। इसमें आपको भूमिका चावला भी दिखेंगी जो सलमान खान के साथ ‘तेरे नाम’ से मशहूर हुई थीं।

Good cavrage