ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में आज बोर्ड परीक्षा के पहले दिन एक परीक्षार्थी ने आत्महत्या करने की कोशिश की। यह छात्र परीक्षा देकर घर लौटा। तीसरे पहर युवक ने घर के अंदर फंदा लगाकर अपने कमरे में आत्महत्या करना चाही। परंतु समय रहते परिजनों ने देख लिया। इसके बाद युवक को भिण्ड अस्पताल ले जाया गया। जहां देर शाम स्वस्थ होकर घर लौट आया।
भिण्ड शहर के बीटीआई रोड महावीर नगर निवासी रामअवतार सिंह 17 वर्ष बारहवीं का छात्र है। आज बोर्ड परीक्षा शुरू होने पर रामअवतार सिंह पहले दिन अंग्रेजी का पेपर देने के लिए पहुंचा। परीक्षार्थी का अंग्रेजी का पेपर बिगड़ गया। जब वो पेपर देकर घर पहुंचा तो उसके परिजनों ने पेपर के बारे में पूछा। इस पर परीक्षार्थी ने पेपर बिगड़ने की बात बताई। पेपर बिगड़ने पर परिजनों द्वारा पढ़ाई पर ध्यान न देने की बात कहते हुए डांट दिया।
आज शाम को परीक्षार्थी आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था। इतने में उसकी बहन ने उसे देख लिया। बहन के चीखने पर परिजन आ गए और तत्काल रस्सी को काटकर सीधे अस्तापल लेकर पहुंचे। चिकित्सक की देख रेख में परीक्षार्थी अस्पताल में भर्ती रहा फिर अभी रात को उसे घर भेज दिया गया। हालांकि पुलिस के पास यह मामला नहीं पहुंचा। अस्पताल चैकी में इस बात की सूचना दर्ज हुई है।
भिण्ड जिला प्रशासन ने नकल रहित परीक्षा कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं इसलिए नकल का मौका नहीं मिलने से छात्र रामअवतार सिंह का पेपर काफी बिगड गया था। इसलिए उसने यह कदम उठाया।