रीवा।  कलेक्टर मनोज पुष्प तथा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने यात्रियों की जान बचाने वाले साहसी बस चालक सतेन्द्र सिंह चंदेल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस संबंध में कलेक्टर ने बताया कि रीवा से सीधी जा रही बस क्रमांक एमपी 17 पी 0692 मोहनिया घाटी में 19 जून को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घाटी में अचानक बस की स्टेयरिंग फेल हो जाने के कारण बस अनियंत्रित हो गई।

बस के चालक सतेन्द्र सिंह ने सूझ-बूझ और साहस का परिचय देते हुए बस को सुरक्षित रोकने का पूरा प्रयास किया। बस किनारे उतरकर पेड़ों से टकराकर रूक गई। यदि बस तीन-चार फिट नीचे चली जाती तो गंभीर दुर्घटना हो सकती थी। चालक श्री चंदेल ने अपने जीवन को संकट में डालते हुए यात्रियों को सुरक्षित बचाने का भरपूर प्रयास किया। जिसके कारण गंभीर दुर्घटना होने से बच गई। कुछ यात्रियों को हल्की चोंटे आईं लेकिन दुर्घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। इस साहसिक कार्य के लिए प्रशासन की ओर से बस चालक को सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात मनोज शर्मा भी उपस्थित रहे।