छिंदवाड़ा. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गई. एक दिन बाद जहां बेटी को दुल्हन बनाकर दूल्हे के साथ डोली में विदा करना था. अब उसी घर में पिता के कंधे पर बेटी की अर्थी उठ गई, इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह घटना कोतवाली थाना के बुधवारी बाजार की है. एसडीओपी संतोष डेहरिया ने बताया की प्रमोद महादेवराव की बेटी मेघा काले की शादी का समारोह चल रहा था. नाश्ते में मेघा ढोकला खा रही थी. इसी बीच उसे जोर से खांसी आने लगी. तुरंत ही उसे पानी पिलाया गया. लेकिन उसकी हालत बिगड़ गई. वह कुछ बोल ही नहीं पा रही थी. घर में अफरातफरी मच गई.आनन-फानन में उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. वहां उसकी मौत हो गई.
मेघा काले डॉक्टर थीं. उन्होंने एमबीबीएस किया था. इस समय मुंबई में प्रैक्टिस कर रही थीं. मेघा की प्राथमिक शिक्षा छिंदवाड़ा के केंद्रीय विद्यालय और उच्च शिक्षा नासिक और मुंबई में हुई थी. छिंदवाड़ा के शहनाई लॉन में 20 मई को मेघा की शादी होने थी. परिवार शादी की खुशियों में हंसी खुशी तैयारियों में जुटा हुआ था. लेकिन चंद लम्हों में परिवार की खुशियां मातम में बदल गई.
मेघा की अचानक मौत से हर कोई सदमें हैं. पुलिस मामले दुल्हन की मौत के बाद जांच में जुट गई है. मौके से नाश्ते के सैंपल भी लिए गए हैं. जिसे एसएफएल जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि मेघा की पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.