दिल्ली में नौ साल की बच्ची के साथ हुए हैवानियत के बाद हत्या के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोषियों के लिए फांसी की मांग की है. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत ही खराब है, जिसे अविलंबर सुधारे जाने की जरूरत है. अरविंद केजरीवाल कल पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर भी जाने वाले हैं.
गौरतलब है कि आज बच्ची के माता-पिता ने दोषियों को मौत की सजा देने की मांग की है. पीटीआई की खबर के अनुसार पुलिस ने जानकारी दी है कि दलित बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. वहीं बच्ची के माता-पिता का कहना है कि उसके साथ बलात्कार हुआ और उसके बाद नांगल गांव के पुजारी ने जबरन उसका अंतिम संस्कार करा दिया.
दोषियों को फांसी की सजा की मांग करते हुए बच्ची के माता-पिता ने आज पुराना नांगल इलाके में धरना दिया. बच्ची की मां का आरोप है कि घटना के वक्त उनकी बेटी श्मशान से पानी लेने गयी थी. पुजारी ने हमारी मर्जी के बगैर हमारी बेटी का अंतिम संस्कार करा दिया और हमें यह बताया कि उसे करंट लगा था.
बच्ची की मां का कहना है कि हमारे समुदाय के लोगों ने जलती चिता को बुझाया और मेरी बेटी की लाश के पांव पकड़ कर उसे बाहर खींचा. हमें अपनी बेटी के लिए न्याय चाहिए और आरोपी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. बच्ची के पिता का आरोप एक व्यक्ति ने उनकी पिटाई की और उन्हें धमकाया कि पुलिस में कोई शिकायत ना करें. उन्हें 20 हजार रुपये का लालच भी दिया गया था.
पुलिस उपायुक्त ने ट्वीट कर आश्वस्त किया है कि दोषियों को सजा मिलेगी. हम लोगों से अफवाहों पर भरोसा नहीं करने की अपील करते हैं. भारतीय दंड संहिता, एससी/एसटी कानून और पॉक्सो कानून के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और बच्ची की मां के बयान के आधार पर एफआईआर में बलात्कार की बात भी जोड़ी गयी है.