बॉलीवुड में अपनी जगह बनाना कोई आसान काम नहीं है। इसके लिए कई कलाकारों ने कड़ी मेहनत की। बॉलीवुड के कई मशहूर एक्टर और एक्ट्रेस बनने से पहले इन कलाकारों ने बहुत मेहनत और स्ट्रगल का दौर देखा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। इन कलाकारों ने अपने अभिनय और काम के दम पर बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई और देश भर में उनके लाखों करोड़ों फैंस हैं। एक वक्त पर इन्हीं कलाकारों ने बैकग्राउंड डांसर के तौर पर इंडस्ट्री में काम किया था। आइए बॉलीवुड के इन कलाकारों के बारे में जानते हैं।

शाहिद कपूर : शाहिद कपूर बॉलीवुड के पॉपुलर और बड़े एक्टर में से एक हैं। शाहिद ने बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। एक समय ऐसा भी था, जब वह बॉलीवुड में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम करते थे। उस दौरान उन्हें कोई नहीं पहचानता था। शाहिद कपूर ने ‘दिल को पागल है’ और ‘ताल’ जैसी बॉलीवुड की फिल्मों के गानों में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया। शाहिद कपूर ने कबीर सिंह, जर्सी, पद्मावत फिल्मों में काम किया है।

काजल अग्रवाल : काजल अग्रवाल साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं, लेकिन बॉलीवुड में भी उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया है। काजल अग्रवाल ने सिंघम और स्पेशल 26 जैसी फिल्मों में अहम भूमिका निभाई। आज के समय में काजल अग्रवाल काफी पॉपुलर और सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं, लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बैकग्राउंड डांसर के तौर पर की थी। काजल ने ‘क्यों हो गया ना’ फिल्म के एक गाने में बैकग्राउंड डांस किया, जिसके कुछ वक्त के बाद काजल ने अपना करियर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शुरू कर दिया।

फराह खान : फराह खान आज बॉलीवुड में एक सफल कोरियोग्राफर होने के साथ-साथ फिल्म निर्देशक भी हैं। बहुत कम लोग यह जानते हैं कि फराह खान ने भी अपने करियर की शुरुआत बैकग्राउंड डांसर के रूप में की थी। फराह खान ने कई गानों में बतौर बैकग्राउंड डांसर काम किया। साल 1986 में उन्होंने जितेंद्र और गोविंदा की फिल्म सदा सुहागन के एक गाने में बैकग्राउंड डांस करते हुए देखा गया। फराह खान ने बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्म मैं हूं ना का निर्देशन किया है।

सुशांत सिंह राजपूत : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया को अलविदा कहे दो साल से ज्यादा समय बीत चुका हैं। सुशांत सिंह राजपूत के बारे में भी बहुत कम लोग यह बात जानते हैं कि बॉलीवुड फिल्मों में कदम रखने से पहले वह बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम करते थे। अभिनेता को ‘धूम 2’ फिल्म के गाने ‘धूम अगेन’ में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर ऋतिक रोशन के पीछे डांस करते हुए देखा गया। सुशांत ने फिल्मों में आने से पहले टेलीविजन में भी काम किया। सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड में काय पो छे, शुद्ध देसी रोमांस, धोनी जैसी फिल्मों में अभिनय किया था।

दिया मिर्जा : दिया मिर्जा ने अपने करियर की शुरुआत बैकग्राउंड डांसर के तौर पर की थी। उन्होंने साल 1999 में तमिल फिल्म के गाने में बैकग्राउंड डांसर के रूप में डांस किया था। साल 2000 में दिया मिर्जा ने एशिया पैसिफिक और फेमिना मिस इंडिया पैसिफिक का खिताब अपने नाम किया, जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने बॉलीवुड में कई फिल्मों में लीड एक्ट्रेस की भूमिका निभाई। उन्होंने रहना है तेरे दिल में फिल्म से बॉलीवुड में अपने अभिनय की शुरुआत की थी।