भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरसिया थाना क्षेत्र में एक परिवार में लड़की की शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। दुल्हन सज-धज कर तैयार थी। बारात का इंतजार किया जा रहा था, लेकिन दूल्हा दहेज में कार या पांच लाख रुपये नकद लेने पर अड़ा था।

वधु पक्ष ने काफी मिन्नतें की, लेकिन वर पक्ष के लोग नहीं माने। दुल्हन रातभर शादी के जोड़े में बैठी रही। वहीं दुल्हन के पिता ने जब समधी से बात की तो उसने कहा कि 5 लाख रुपए कैश और कार चाहिए, तभी बारात आएगी। दुल्हन ने पुलिस अधीक्षक देहात को फोन पर घटना की जानकारी दी। बैरसिया थाना पुलिस ने दूल्हे और परिवार के लोगों के खिलाफ दहेज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

थाना प्रभारी केएन भारद्वाज ने बताया कि बैरसिया में रहने वाले परिवार की बेटी की शादी वार्ड नंबर-17 हटोर मोहल्ला, रायसेन निवासी युसूफ खां के बेटे सफकत आजम के साथ तय हुई थी। शनिवार की रात निकाह था। बेटी के दहेज में निकाह के पूर्व ही 5 लाख रुपये का गृहस्थी का सामान वर पक्ष को सौंप दिया गया था। साथ ही बारात वाले दिन होंडा शाइन बाइक देने की बात हुई थी।

शनिवार शाम बारात ललरिया पहुंचनी थी, लेकिन बारात नहीं आई। लड़की के पिता ने समधी यूसुफ खां से मोबाइल पर बात करते हुए बारात के बारे में पूछा तो यूसुफ खां बोले कि दहेज में हमें कार और 5 लाख रुपये नगदी चाहिए। इसके बाद ही बारात आएगी। दुल्हन के पिता ने होने वाले दामाद शफकत आजम, उनके भाई नाजिम, फैसल तथा समधन फरजाना बी से बात कर काफी मिन्नतें कीं, लेकिन कोई भी नहीं माना। सभी ने कहा कि हमें दहेज में कार के साथ 5 लाख रुपये मिलेंगे तब ही बारात आएगी।

घर पर शादी की तैयारी होने के बाद भी जब बारात नहीं पहुंची तो दुल्हन पक्ष की सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची। घर के सभी लोग मानसिक तनाव में आ गए। इस बीच युवती ने पुलिस अधीक्षक देहात किरण लता केरकेट्टा को देर रात मोबाइल पर घटना की जानकारी दी। मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए एसडीओपी और थाना प्रभारी को निर्देशित कर तत्काल दहेज मांगने वाले लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद ललरिया चैकी प्रभारी ने फरियादी पक्ष को थाने भेजा। पुलिस ने शिकायत पर मोहम्मद यूसुफ खां, सफकत आजम, नाजिम, फैसल और फरजाना बी के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।