रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स के युग में लोग वायरल होने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। ऐसा ही एक मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रही खबर के मुताबिक एक दुल्हन को कार के बोनट पर बैठना मुश्किल हो गया है. हाल ही में एक दुल्हन कार के बोनट पर बैठकर वीडियो बना रही थी. इस बीच कार को सड़क पर चलाया गया और रील बनाकर अपलोड कर दिया गया। अब रील वायरल हो रही है और दुल्हन को झटका लगा है। वायरल वीडियो के पुलिस के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने इस महिला पर 16,500 रुपये का जुर्माना लगाया.
दुल्हन पर बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने का भी आरोप है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के अलापुर की रहने वाली वामिका इंस्टाग्राम समेत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होने के लिए ये सब काम करती थी. अब वह अपनी हरकतों को भारी पाता है। इस बार वायरल होने के लिए उन्होंने हद पार कर दी और दुल्हन के रूप में एक वीडियो शूट किया। वामिका ने बॉश सिविल लाइंस इलाके में सड़क के बीचों-बीच टाटा सफारी स्टॉर्म के बोनट पर दुल्हन की तरह बैठ कर रील बनाकर अपलोड कर दी.
ऐसे ही एक अन्य वीडियो में दुल्हन के वेश में एक महिला बिना हेलमेट के स्कूटर चलाती नजर आ रही है। उसके इन दोनों वीडियो को डाउनलोड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर मामला पुलिस तक पहुंच गया। जब उसकी हरकत पुलिस के संज्ञान में आई तो उस क्षेत्र की पुलिस ने बोनट पर बैठने के लिए 15000 रुपये और हेलमेट न पहनने पर 1500 रुपये का जुर्माना लगाया।