मध्यप्रदेश के इंदौर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ा संदेश दे रहा है। इंदौर के एक जोड़े ने मंदिर में दर्शन करने से पहले वैक्सीन लगाना जरूरी समझा। दरअसल ये जोड़ा, पहले गणेश मंदिर खजराना पर दर्शन करने पहुंचे थे लेकिन इससे पहले ही पंडित ने पूछ डाला कि क्या आपने वैक्सीन लगवा ली।
इस पर जोड़ो ने जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने अभी वैक्सीन नहीं लगाई है। इसके जवाब में पुजारी ने जोड़े को पहले वैक्सीन लगवाने की सलाह दी और बाद में भगवान का आशीर्वाद लेने का कहा। इसके बाद दुल्हा-दुल्हन ने पहले वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर कोरोना का टीका लगवाया और बाद में भगवान के दर्शन किए।