क्राइम पेट्रोल और माटी की बन्नो समेत कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी सपना सिंह पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सपना सिंह के बेटे सागर गंगवार का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला। 14 साल के बेटे की मौत से बेहाल एक्ट्रेस ने हत्या का आरोप लगाते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है। आपको बता दें एक्ट्रेस का बेटा सागर अपने ननिहाल बरेली में रहता था वही एक्ट्रेस मुंबई में रहती थी। सपना सिंह ने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। वही इस मामले में पुलिस ने सागर के दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
दोस्तों ने किया चौंकाने वाला खुलासा
पुलिस ने बताया कि आठवीं कक्षा का छात्र सागर बरेली के आनंद विहार कॉलोनी में अपने मामा ओमप्रकाश के साथ रहता था। रविवार सुबह उसका सब इज्जत नगर थाना क्षेत्र के अदलखिया गांव के पास मिला।
सागर के दोस्तों ने पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया है कि सागर ने उनके साथ ड्रग्स और शराब पी थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक भुता पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने कहा,”पूछताछ के दौरान अनुज और शनि ने कबूल किया कि उन्होंने सागर के साथ ड्रग्स और शराब का सेवन किया था। ओवरडोज के कारण अगर बेहोश हो गया। घबराकर वे उसके शव को घसीट कर एक खेत में ले गए और उसे वहीं छोड़ दिया।”
एक्ट्रेस ने लगाया हत्या का आरोप
14 साल के इकलौते बेटे की मौत की खबर सुनते ही सपना सिंह मुंबई से बरेली लौटी और उन्होंने अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया और न्याय की मांग की है। इतना ही नहीं सपना सिंह ने बेटे का शव रखकर 90 मिनट तक विरोध प्रदर्शन किया जब पुलिस ने सपना सिंह को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ ।