ग्वालियर। भारत सरकार के केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अथक प्रयास से ग्वालियर में भारत सरकार के ग्रहमंत्री अमित शाह द्वारा 500 करोड़ की लागत से नवनिर्मित एयरपोर्ट के टर्निमल का शिलान्यास आज हुआ है, जो एक समय सीमा में बनकर तैयार होगा। इसके ग्वालियर में बनने से मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट ग्वालियर होगा, जहांं लगभग 13-14 विमानों के खड़े होने का स्थान उपलब्ध होगा। इससे ग्वालियर के सर्वागिण विकास के रास्ते खुलेंगे।
रोटरी क्लब ग्वालियर के पूर्व प्रांतपाल डॉ वीरेन्द्र कुमार गंगवाल, राधेश्याम राठी, भूपेन्द्र जैन, आगामी प्रांतपाल राहुल श्रीवास्वत आदि सभी ने यह संभावना व्यक्त की है कि रोजगार और पर्यटन के क्षेत्र में ग्वालियर आगे बढेगा, और यह सब केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री, ग्वालियर सिंधिया घराने के उभरते हुए सितारे  ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से संभव हुआ है। वह ग्वालियर अंंचल क्षेत्र के विकास हेतु सदैव संकल्पित हैं। स्वर्गीय कैलाशवासी महाराज माधवराव सिंधिया ने विकास की मुख्य धारा से इस अंचल को जोड़ा था और उन्हीं के संकल्प और सपनों को ज्योतिराधित्य सिंधिया आगे बढ़ा रहे हैं। रोटरी ग्वालियर चम्बल संभाग के 500 से भी अधिक रोटेरिन उनके इस प्रयास की सराहना करते हैं और इससे क्षेत्र के विकास को जो गति मिलेगी।