एक प्रसिद्ध अभिनेत्री ने 20 साल की उम्र में एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी की। मुस्लिम व्यक्ति से शादी करने के कारण उनके परिवार ने उनसे दूरी बना ली और उनके साथ सारे संबंध तोड़ दिए।युवावस्था में प्रेम जितना भी अच्छा लगे, शादी के कुछ सालों बाद वह उत्साह खत्म हो जाता है।

कुछ ऐसा ही इस अभिनेत्री के साथ हुआ। इस अभिनेत्री ने मुस्लिम व्यक्ति से शादी की, जिसके चलते उनके समाज के लोगों ने उनके परिवार पर कई प्रतिबंध लगा दिए। इस कारण उन्हें मंदिर में भी प्रवेश नहीं दिया जाता था। खास बात यह थी कि उन्होंने अपने से 18 साल बड़े व्यक्ति से शादी की थी, जिसके बाद उनका तलाक भी हो गया।

अब 50 साल की इस अभिनेत्री की पहली शादी से एक 30 साल की बेटी भी है। यह अभिनेत्री और कोई नहीं बल्कि तनाज ईरानी हैं। तनाज ने ‘कहो ना प्यार है’, ’36 चाइना टाउन’ जैसी कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया है। फिलहाल वह अपने दूसरे पति बख्तियार ईरानी के साथ खुशहाल जीवन जी रही हैं। हालांकि, वह कहती हैं कि पुरानी यादें आज भी उन्हें परेशान करती हैं।

तनाज ईरानी के पहले पति का नाम फरीद कुरिम था। तनाज को उनके पहले पति फरीद से एक बेटी भी है। फरीद कुरिम भी एक आर्टिस्ट थे। लेकिन अलग धर्म के होने के कारण तनाज को अपने पारसी समुदाय की नाराज़गी का सामना करना पड़ा। पारसी समुदाय द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों की वजह से उन्हें प्रार्थनास्थल में भी प्रवेश नहीं मिल पाया। आठ साल बाद दोनों का तलाक हो गया। इस तलाक के बाद उन्होंने दूसरी शादी की।

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “मैं मुस्लिम समुदाय के एक व्यक्ति से शादी करूं, ऐसा मेरे समाज ने कभी नहीं चाहा। इस शादी का पारसी समाज ने विरोध किया। लेकिन उस विरोध के बावजूद मैंने अपने पहले पति से शादी की। तब सज़ा के तौर पर समाज ने मुझसे सारे संबंध तोड़ लिए, मेरे सारे अधिकार छीन लिए, और मुझे पारसी प्रार्थनास्थल में भी प्रवेश नहीं दिया।”