रतलाम। इंग्लिश कोचिंग सेंटर की आड़ में महिलाओं और युवतियों को अपना शिकार बनाकर उनका दैहिक शोषण करने और चोरी से वीडियो बनाए जाकर ब्लैकमेलिंग करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने कोचिंग संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से सैकड़ो वीडियो भी बरामद हुए है।

रतलाम बुधवार को एसपी राहुल लोढा ने इस पूरे मामले का खुलासा किया। पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी श्री लोढा ने बताया कि शहर के अस्सी फीट रोड पर विजन इंग्लिश कोचिंग क्लास संचालित करने वाले संजय पोरवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। संजय अब तक एक दर्जन के लगभग युवतियों और महिलाओं को अपना शिकार बनाकर उनका यौन शोषण करने के साथ साथ लाखों रुपए की वसूली भी कर चुका है।

पुलिस अधीक्षक राहूल कुमार लोढा ने बताया कि मंगलवार को एक महिला शिकायतकर्ता पुलिस के पास पंहुची थी, जिसने पुलिस को बताया कि आरोपी संजय पिता मोहन लाल पोरवाल 40 निवासी दीनदयाल नगर द्वारा लम्बे समय से उसका शारीरीक शोषण किया जा रहा है और उसके आपत्तिजनक फोटो विडीयो बनाकर उसे ब्लेक मेल करता था

आरोपी संजय पोरवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। संजय अब तक एक दर्जन के लगभग युवतियों और महिलाओं को अपना शिकार बनाकर उनका यौन शोषण करने के साथ साथ लाखों रुपए की वसूली भी कर चुका है।

पुलिस अधीक्षक राहूल कुमार लोढा ने बताया कि मंगलवार को एक महिला शिकायतकर्ता पुलिस के पास पंहुची थी, जिसने पुलिस को बताया कि आरोपी संजय पिता मोहन लाल पोरवाल 40 निवासी दीनदयाल नगर द्वारा लम्बे समय से उसका शारीरीक शोषण किया जा रहा है और उसके आपत्तिजनक फोटो विडीयो बनाकर उसे ब्लैकमेल भी किया जा रहा है। बदनामी के डर से इसका कोई भी शिकार पुलिस में रिपोर्ट करने से डरता है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी श्री लोढा ने एएसपी राकेश खाखा के मार्गदर्शन और सीएसपी अभिनव वारंगे के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर आरोपी संजय पोरवाल के अस्सी फीट रोड स्थित कोचिंग क्लास विजन कोचिंग सेन्टर पर छापा मारा। पुलिस को यहां से अलग अलग कम्पनियों के 10 मेमोरी कार्ड, एक पैन ड्राइव, 4 यूएसबी डाटा स्टोर, लैपटाप तो मिला। पुलिस को शराब की बोतलें, महिलाओं के अन्तर्वस्त्र, और अन्य कपडे भी मिले।