भोपाल । प्रदेश की राजधानी में सूदखोर महिलाओं का आतंक खत्म होते नजर नहीं आ रहा है। कुछ महीने पहले एक पूरे परिवार ने महिला सूदखोरों से परेशान होकर सुसाइड कर लिया था जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने सूदखोरों पर लगाम लगाने की कोशिश भी की लेकिन अभी तक सूदखोर महिलाओं का आतंक राजधानी से खत्म नहीं हो पाया है। अब एक और मामला सामने आया है जिसमें महिला सूदखोर से प्रताड़ित एक महिला ने वीडियो जारी कर आत्महत्या की चेतावनी दी है। उसने ये भी बताया कि वो 1 लाख रुपए के कर्ज के बदले 2 लाख रुपए दे चुकी है।

ये है पूरा मामला..
भोपाल के बागसेवनिया इलाके में रहने वाली एक महिला ने वीडियो जारी कर महिला सूदखोर की प्रताड़ना से छुटकारा दिलाने की मांग की है। पीड़ित महिला रानी (बदला हुआ नाम) ने बताया कि उसने करीब 10 महीने पहले ज्योति नाम की एक महिला से एक लाख रुपए का कर्ज लिया था। जिसके बदले वो अब तक सूदखोर ज्योति को दो लाख रुपए दे चुकी है लेकिन अब भी सूदखोर ज्योति उसे प्रताड़ित कर रही है। ज्योति ने उससे कहा है कि अभी तक उसने सिर्फ ब्याज दिया है मूल रकम तो बाकी है। बताया जा रहा है कि सूदखोर की प्रताड़ना से तंग आकर रानी पहले भी जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश कर चुकी है।