धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में रेत माफिया के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने अपने गुंडों के माध्यम से कुक्षी थाना अंतर्गत ग्राम आली स्थित खनिज जांच चौकी पर तैनात कर्मचारियों पर जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना विगत शाम की है, जब हमलावरों ने लाठी-डंडों, लोहे के पाइप और धारदार हथियारों से कर्मचारियों को बेरहमी से पीटा। इस हमले में कई कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूत्रों के अनुसार, हमलावरों ने जांच चौकी पर जमकर तोड़फोड़ भी की, जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम आली में स्थित खनिज जांच चौकी का संचालन शिवा धनलक्ष्मी कंपनी द्वारा किया जाता है, जिसे रेत, गिट्टी और मुरम समेत खनिजों की रॉयल्टी जांच करने का ठेका मिला है।
विगत 21 फरवरी को शाम करीब 6 बजे, जब पुष्पेंद्र भीकम सिंह चौहान (निवासी झांसी), हरेंद्र सिंह दीप सिंह (भटिंडा, पंजाब), सोहन सिंह जगबीर सिंह (पंजाब), तसनाम सिंह, मलकिन सिंह, निर्मल सिंह और सिमरन सिंह ड्यूटी पर तैनात थे, तभी एक काले रंग की स्कॉर्पियो (वाहन क्रमांक MP 69 C 9099 और MP 69 C 1777) एवं एक बिना नंबर की कार में आए रेत माफिया के गुंडों ने उन पर हमला कर दिया।
हमलावरों ने कर्मचारियों को लाठी-डंडों और लोहे के पाइप से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों को उपचार के लिए कुक्षी के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां पांच कर्मचारियों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है। हमले में शामिल आरोपियों में सचिन, बबलू और अन्य तीन व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है। कुक्षी थाने में इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस अब सख्त कार्रवाई की बात कर रही है।