अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘रेड 2’ का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है। फिल्म का पहला गाना ‘नशा’ अब रिलीज़ हो गया है। इस गाने में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपनी खूबसूरत अदाओं और जबरदस्त डांस से सबका दिल जीत रही हैं। ट्रेलर में दिखी थी हल्की झलक

अब पूरा गाना आया सामने
कुछ दिन पहले रिलीज़ हुए फिल्म के ट्रेलर में इस गाने की थोड़ी सी झलक दिखाई गई थी, जिससे लोगों की उत्सुकता और भी बढ़ गई थी। अब इस गाने के रिलीज़ के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।

‘नशा’ गाने में तमन्ना का ग्लैमरस डांस अवतार
गाने में तमन्ना भाटिया का लुक और डांस स्टाइल काफी बोल्ड और ग्लैमरस है। वह अपने एक्सप्रेशन्स और हिप मूव्स से दर्शकों को आकर्षित कर रही हैं। गाने में बैकग्राउंड डांसर्स, हवा में उड़ते कपड़े और तमन्ना का बेली डांस सब कुछ बेहद स्टाइलिश नजर आ रहा है।

पहले ‘आज की रात’, अब ‘नशा’ में दिखी तमन्ना की अदाएं
‘स्त्री 2’ के हिट गाने ‘आज की रात’ में भी तमन्ना भाटिया ने फैंस को अपना दीवाना बनाया था। अब एक बार फिर वो ‘नशा’ में अपने हुस्न और डांस से कहर ढा रही हैं। गाना इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया गया है जिसमें कैप्शन में लिखा है – “ये नशा कभी ना उतरे, हर दिल की एक ही @तमन्नास्पीक्स।”

सोशल मीडिया पर मचा धमाल
गाना रिलीज़ होते ही फैंस सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। एक यूज़र ने लिखा – “पहले आज की रात, अब नशा, तमन्ना का जलवा बरकरार है।” दूसरे ने पूछा – “हनी सिंह का गाना कब आएगा?” तीसरे ने लिखा – “तापमान बढ़ा रही है बेब।”