टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच रविवार को वन-डे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच खेला जाएगा, इसके बाद तीन टी20 मैचों की सीरीज भी खेली जानी है। टी20 सीरीज के लिए शुक्रवार को श्रीलंकाई टीम का ऐलान किया गया। इस ऐलान के दौरान सबसे चौकाने वाली बात यह रही कि तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को टीम में शामिल नहीं किया गया। इसके अलावा इस दौरे पर श्रीलंका के सबसे सफल गेंदबाज रहे सुरंगा लकमल को भी टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया है।
टीम मैनेजमेंट की माने तो दोनों ही तेज गेंदबाज को आराम दिया गया है। श्रीलंकाई टीम में उन खिलाड़ियों की वापसी हुई है, जिन्होंने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था। मलिगा को शामिल न किए जाने को लेकर बताया गया है कि वो निजी कारण से खेलने में असमर्थ हैं। बता दें कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी वो बीच सीरीज के ही श्रीलंका लौट आए थे।
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 20 दिसंबर से टी20 सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच कटक, दूसरा इंदौर और आखिरी मैच मुंबई में खेला जाएगा। इसके बाद 27 दिसंबर को टीम इंडिया मुंबई से साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हो जाएगी।
इस प्रकार है टी20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम-
थिसारा परेरा (कप्तान), उपुल थरंगा, एंजेलो मैथ्यूज, कुसल परेरा, दनुश्का गुनातिलका, निरोशन डिकवेला, असेला गुनारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, दसुन शनाका, चतुरंगा डी सिल्वा, सचित पथिराना, अकिला धनंजय, दुश्मान्था चमीरा, नुवान प्रदीप और विश्वा फर्नांडो।