मुंबई। देश-दुनिया में हमेशा यह होड़ रहती है कि नंबर वन हीरो और हीरोइन कौन? इसी को लेकर हर साल कई संस्‍थाए सर्वे भी करती रहती हैं। जिसका जनता में ज्‍यादा वोट मिलते हैं उसी के नाम यह सेहरा बंधता है। हाल ही में अगर बात हम अभिनेता की करें तो अमिताभ बच्चन अभी भी लोगों को पहली पसंद बने हुए हैं, जबकि एक्ट्रेस की करते हैं तो दो पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और इसमें बाजी दीपिका पादुकोण ने मार ली है।

एक मीडिया सर्वे को CVoter द्वारा किया गया है. यह सर्वे 2 जनवरी 2025 से 9 फरवरी 2025 के बीच किया गया, जिसमें भारत के सभी लोकसभा क्षेत्रों के 54 हजार 418 लोगों से बातचीत की गई. इनके अलावा सी-वोटर ने पिछले 24 हफ्तों के दौरान 70 हजार 705 लोगों की भी राय जानी गई.

इस रिपोर्ट को बनाने के लिए कुल 1 लाख 25 हजार 123 लोगों की राय का विश्लेषण किया गया. लोगों से कुछ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को लेकर भी सवाल किए गए. उनसे उनकी पसंद और फेवरेट हीरो-हीरोइन के बारे में पूछा गया.

लिस्ट में नंबर वन हीरो अमिताभ बच्चन
सर्वे में पता लगा कि 82 साल के अमिताभ बच्चन देश के लोगों के लिए नम्बर वन हीरो हैं. इस सूची में दूसरे स्थान पर शाहरुख खान हैं, अल्लू अर्जुन तीसरे, सलमान खान चौथे और अक्षय कुमार पांचवें स्थान पर हैं. वहीं नंबर वन हीरोइन दीपिका पादुकोण हैं और ऐश्वर्या राय बच्चन आज भी इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं.

अरिजित सिंह को लोग मौजूदा समय का नंबर वन सिंगर मानते हैं और इस सूची में सोनू निगम दूसरे स्थान पर हैं, जुबिन नौटियाल तीसरे, यो यो हनी सिंह चौथे और दिलजीत दोसांझ पांचवें स्थान पर हैं.

आज भी ज्यादातर लोग फिल्मों को सिनेमा हॉल में जाकर देखते हैं. और इसके बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म और फिर टीवी पर फिल्मों को देखा जाता है. इस सर्वे का उद्देश्य देश की सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक स्थिति को समझना था.

यह सर्वे CATI (कंप्यूटर असिस्टेड टेलीफोन इंटरव्यूइंग) पद्धति से किया गया, जिसमें रैंडम डायलिंग (RDD) तकनीक का उपयोग कर देशभर के लोगों से सवाल पूछे गए. सर्वे सभी टेलीकॉम सर्कल्स को कवर करता है और भारत की जनसंख्या का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करता है