टेलीविजन की नागिन कही जाने वाली सुरभि चंदना इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। बहुत जल्द ऐक्ट्रेस अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा के साथ शादी करने जा रही है। एक्ट्रेस की शादी के रस्में शुरू हो चुकी है। करण शर्मा और सूरभि चंदना जयपुर में शादी करेंगे। अब इसी बीच सुरभि चंदना ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सुरभि बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं।

सामने आई एक्ट्रेस की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें

सुरभि चंदना और करण शर्मा की शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं। कपल की मेहंदी सेरेमनी की पहली झलक भी सामने आ गई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन बाहों में बाहें डालकर एंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं इस दौरान कपल काफी रॉयल लग रहे हैं। एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर का लहंगा चोली पहना हुआ था। इसके साथ एक्ट्रेस ने हैवी झुमके पहने हुए और नाक में नथ पहनी हुई थी।

इस दिन लेंगे सात फेरे

सुरभि चंदना और करण शर्मा 13 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। 3 मार्च को दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कपल 3 मार्च को जयपुर के महल चोमू पैलेस में सात फेरे लेने जा रहे हैं। खास बात यह है कि इस महल में ही अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म भूल भुलैया की शूटिंग हुई थी।