सनी लियोनी इन दिनों एमटीवी के पॉपुलर रियलिटी शो स्प्लिट्सविला को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। शो में उनके साथ होस्ट के तौर पर टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी भी नजर आ रहे हैं। शो के 14वें सीजन के लिए लोगों में गजब की एक्साइटमेंट भी देखने को मिल रही है। बता दें कि सनी की गिनती उन एक्ट्रेसेस में होती है, जो अपने प्रोफेशनल लाइफ ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ के लिए भी चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अनुराग कश्यप की एक अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के दौरान अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई बाते कही हैं। हाल ही में सनी लियोनी ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने अनुराग कश्यप के साथ एक फिल्म जिसका नाम ओह माय घोस्ट है, साइन की है। इसके साथ ही वो डेटिंग रियलिटी शो स्प्लिट्सविला एक्स 4 में बतौर होस्ट भी काम कर रही हैं। इतना ही नहीं, इसके अलावा उन्होंने अमेरिका में अपने लाइफ के बारे में भी बात की। जिसे उन्होंने इंडिया में अपना करियर बनाने के लिए पीछे छोड़ दिया था। हर कोई जानता है कि सनी अपनी छोटी से फैमिली से बेहद करीब हैं। आपको बता दें कि सनी तीन छोटे बच्चों की मां भी हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी बेटी निशा और जुड़वां बेटे नूह और अशर अपनी मम्मा के डांस नंबर पर डांस करना भी पसंद करते हैं। स्प्लिट्सविला के बारे में बात करते हुए आगे सनी ने बताया कि कंटेस्टेंट्स को इस बार समंदर पार आना होगा। इस बार शो का कॉन्सेप्ट काफी अलग और यूनीक रखा गया है। ये दो अलग-अलग द्वीप हैं: आइल ऑफ वीनस और आइल आॅफ मार्स। साथ ही, कंटेस्टेंट्स को एक-दूसरे को देखने, एक-दूसरे से मिलने, डेट पर जाने, एक-दूसरे के साथ परफॉर्म करने में सक्षम होने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। बता दें कि शो की शूटिंग गोवा में हो रही है।