बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी को केरल कोर्ट से बड़ी राहत मिली है.सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर के खिलाफ चल रहे धोखाधड़ी के केस पर कोर्ट ने रोक लगा दी है.

केरल स्थित एक इवेंट मैनेजर ने केस दर्ज कराया था. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि लियोनी को इवेंट में शामिल होने और परफॉर्मेंस देने के लिए लाखों रुपए का भुगतान किया गया था, बावजूद इसके एक्ट्रेस नहीं आईं. इसके बाद, राज्य पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चार साल पहले कोझीकोड में स्टेज परफॉर्मेंस के लिए कंपनी के साथ किए कॉन्ट्रेक्ट की शर्तों के कथित तौर पर उल्लंघन को लेकर सनी और बाकी दो के खिलाफ केस दर्ज किया था.