जेल में बंद सुकेश चन्द्रशेखर ने अब जेल से जैकलीन को पत्र लिखा है। 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोपी सुकेश ने यह भी कहा है कि वह जैकलीन के लिए नौ दिनों तक नवरात्रि का व्रत रखेंगे।

सुकेश चन्द्रशेखर ने क्या कहा है?
“प्रिय बेबी, 15 अक्टूबर से नवरात्रि शुरू हो रही है। मैं आपके लिए सब कुछ बेहतर बनाने के लिए नवरात्रि पर उपवास और नौ दिनों तक उपवास करने जा रहा हूं। इस वक्त हमारे चारों तरफ नकारात्मकता है।” लेकिन देवी हमें इससे बाहर निकलने की शक्ति देंगी।” सच्चाई की जीत होगी और हम जल्द ही एक साथ होंगे।” मैं वैष्णो देवी और महाकालेश्वर मंदिर में आपके लिए एक विशेष पूजा भी करूंगा। हम आखिरी सांस तक एक-दूसरे के साथ रहेंगे।” मैं आपसे बहुत प्यार करता हु। मेरे लिए आप मेरी शेरनी हो, मेरी ताकत हो।” ये लेटर सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को लिखा था।

200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ढोंगी सुकेश चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया गया है और वह फिलहाल तिहाड़ जेल में सजा काट रहा है। सुकेश अब तक जेल से कई बार जैकलीन फर्नांडीज को पत्र लिख चुके हैं। अब उन्होंने इस पत्र में कहा है कि हमारे खिलाफ सभी मामले और अपराध गलत हैं और जल्द ही हम एक साथ होंगे। जैकलीन फर्नांडीज ने कभी भी सुकेश के साथ अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। हालांकि, दोनों की कई तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं।