खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन-खंडवा जिले की सीमा पर नर्मदा नदी पर बने एक्वाडक्ट पुल से मुंबई का एक कपड़ा व्यवसायी अचानक गायब हो गया। कपड़ा व्यवसायी इंदौर से एक प्राइवेट कंपनी की कार हायर करके एक्वाडक्ट पुल पर घूमने आया था। कार में रखे व्यापारी के पर्स से मिली चिट्टी ने कार ड्राइवर और परिजनों के होश उड़ा दिए। कार में रखे पर्स में मिली चिठ्ठी में लिखा था, ‘मैं खुद की मर्जी आत्महत्या कर रहा कर रहा हूं। नो निगेटिव, बी पॉजिटिव, शो मस्ट गो ऑन।’

मुंबई का कपड़ा व्यवसायी घूमने के लिए इंदौर से कार लेकर एक्वाडक्ट पुल पर पहुंचा था। जहां से वह लापता हो गया। कार के ड्राइवर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और व्यवसायी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को कार में रखे पर्स में एक चिट्ठी मिली। पर्स में मिली चिट्ठी में लिखा था, ‘मैं खुद की मर्जी से आत्महत्या कर रहा कर रहा हूं। नो निगेटिव, बी पॉजिटिव, शो मस्ट गो ऑन।’

इसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों से संपर्क किया। घटना की जानकारी के बाद गुरुवार करीब 2 बजे लापता युवक के माता पिता बड़वाह पहुंचे। उन्होंने बताया नितिन मुंबई में रहकर कपड़े का व्यवसाय करता है। वह दो दिन पहले इंदौर घूमने के लिए आया था और अन्नपूर्णा क्षेत्र में अपनी बड़ी बहन के घर पर ही रह रहा था। यहां से कार बुक करके वह घूमने के लिए बड़वाह गया था।

ड्राइवर ने दी थी पुलिस को सूचना
कार ड्राइवर के मुताबिक व्यापारी ने एक्वाडक्ट पुल पर टॉइलेट करने के लिए गाड़ी खड़ी करवाई। इसके बाद थोड़ी देर वह वहीं घूमता रहा लेकिन कुछ देर बाद वह पुल पर दिखाई नहीं दिया। कुछ देर तक उसका इंतजार करने के बाद जब वह नहीं आया तो ड्राइवर ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

अब तक नहीं मिला जुनेद का शव
बता दें की इसी एक्वाडक्ट पुल पर खंडवा का रहने वाला जुनेद भी इसी तरह गायब हो गया था। उसने गायब होने से पहले एक वीडियो भी बनाया था, जिसमें उसने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करने का जिक्र किया था। पुलिस ने आशंका जताई थी कि कर्ज से परेशान जुनेद ने आत्महत्या की होगी लेकिन अब तक उसके शव का पता नहीं चल पाया।