उज्जैन में बीती रात बड़नगर में यूपी की तर्ज पर एक वारदात हुई। यहां तीन बदमाशों ने ढाबे पर लंच करने जा रहे हैं एक सब इंस्पेक्टर को घेरकर उसके साथ मारपीट की और उसकी सर्विस गन भी लूट ली। सब इंस्पेक्टर के साथ सर्विस गन लूटने की वारदात की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और उन्होंने तुरंत एक्शन लिया और बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पूरे मामले की जानकारी देते हुए बड़नगर थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि देर रात थाने के सब इंस्पेक्टर गोवर्धन बैरागी रुनिजा रोड पर स्थित एक ढाबे पर खाना खाने जा रहे थे।

इस दौरान रास्ते में उन्हें तीन युवक मिले और रोककर एसआई बैरागी के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट करने के बाद आरोपी युवकों ने सब इंस्पेक्टर की सर्विस पिस्टल छीनी और फरार हो गए। इसके बाद रात भर चली तलाश के बाद घेराबंदी कर तीनों लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सरकारी पिस्टल, मोबाईल, पर्स बरामद कर लिया गया।

बताया जा रहा है कि इस मामले में बड़नगर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 136 और 294 के तहत मामला दर्ज किया है। इसके बाद देर रात को आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तो पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ भी हुई थी जिसमें थाना प्रभारी मनीष मिश्रा के हाथों में चोट आई जबकि तीनों आरोपियों में से एक के पैर में और दो के हाथों में भी गंभीर चोट आई हैं।

बड़नगर थाना पुलिस ने बताया कि सब इंस्पेक्टर के साथ पिस्टल लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों में एक आरोपी के खिलाफ बदनावर में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है जबकि बाकी दो आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज होने की जानकारी भी पुलिस को मिली है।