ग्वालियर ।  केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के लिये विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जाता है। इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक विद्यार्थियों को मिले, ऐसे प्रयास होने चाहिए। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बुधवार को तकनीकी शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में यह बात कही।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में तकनीकी शिक्षा एवं उच्च शिक्षा में शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग में गाँव की बेटी, प्रतिभा किरण, मुख्यमंत्री मेधावी, मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल), सेंट्रल सेक्टर मैरिट छात्रवृत्ति, पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति, जनजाति छात्रवृत्ति तथा आवास सहायता के रूप में भी विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जाता है। इन योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को समय पर मिले, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
कलेक्टर सिंह ने यह भी कहा कि शासन की इन महत्वपूर्ण योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार हो, यह भी विभाग सुनिश्चित करे। इसके साथ ही योजनाओं के माध्यम से जिन विद्यार्थियों को लाभान्वित किया गया है, उन्हें भी प्रोत्साहित करें कि वे अन्य विद्यार्थियों को भी योजना की जानकारी दें ताकि उन्हें भी योजना का लाभ मिल सके। योजनाओं की जानकारी के अभाव में कई विद्यार्थी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। महाविद्यालयों में भी विद्यार्थियों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी नियमित रूप से दी जाए। 
कलेक्टर ने तकनीकी शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री जनकल्याण (शिक्षा प्रोत्साहन) छात्रवृत्ति योजना, सक्षम छात्रवृत्ति योजना, राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना एवं अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ विद्यार्थियों को समय पर मिले, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। बैठक में एडीएम  इच्छित गढ़पाले सहित उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।