सागर। मध्य प्रदेश में सागर जिले के बहरोल थाना क्षेत्र के ग्राम झारई में सोमवार सुबह पिता ने बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। लड़की भोपाल में बी. फार्मा की छात्रा थी।
छात्रा अंकिता वैश्य की मां सुबह के वक्त आंगन में पौधे काट रही थी। पिता अशोक वैश्य ने मना किया। इस बात पर पति-पत्नी में झगड़ा होने लगा। छात्रा अपनी मां का पक्ष लेते हुए पिता से बहस करने लगी। पिता 12 बोर की बंदूक निकाल लाया। छात्रा किचन में छिप गई। पीछा करते हुए पिता ने उस पर गोली दाग दी। घटनास्थल पर ही छात्रा की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि अंकिता की उम्र 25 साल से ज्यादा थी। उसके शादी न करने की जिद से पिता और उसमें अनबन रहा करती थी।