नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने शनिवार को 10 राज्यों में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा में पाया कि वहां मामलों में बढ़ोतरी और पॉजिटिविटी दिखाई दे रही है। जिन 10 राज्यों में केस में बढ़ोतरी और पॉजिटिविटी दिखाई दे रही है वो हैं–केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा, असम, मिजोरम, मेघालय, आंध्र प्रदेश और मणिपुर।

  केंद्र ने बताया कि देश के 46 जिलों में 10% से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है, जबकि 53 जिले ऐसे हैं जहां पर पॉजिटिविटी रेट 5% से 10 % है। सरकार ने कहा कि जिन 10 राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं वहां 80% से ज्यादा सक्रिय मामले होम आइसोलेशन में हैं। इन मामलों पर प्रभावी ढंग से और सख्ती से निगरानी रखने की जरूरत है जिससे वो आपस में मिलकर अपने पड़ोस, समुदाय, गांव, मोहल्ला, वार्ड आदि में न घूमें और संक्रमण न फैलाएं।  

COVID-19: हरियाणा के दो स्कूलों में 6 बच्चे मिले कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप इसके अलावा केंद्र की तरफ से राज्यों को कोरोना से निपटने के लिए कुछ खास निर्देश दिए गए हैं, जिसमे निर्धारित जिलों में कोरोना की चपेट में आसानी से आने वाले लोगों का पूरी तरह से टीकाकरण, वैक्सीन की दूसरी खुराक को प्राथमिकता, संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए होम आइसोलेटेड लोगों की प्रभावी और नियमित निगरानी के साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन पीएसए प्लांट लगाने की बात कही गई है। इस बीच, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 41,649 नए मामले सामने आने से शनिवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,16,13,993 हो गई, जबकि 593 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,23,810 पर पहुंच गई।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *