कटनी। कोविड़ Vaccine पर फैल रही अफवाहों के बीच MP के कटनी के विजयराघवगढ़ के BJP विधायक और पूर्व मंत्री संजय पाठक का हैरान कर देने वाला बयान सामने आया है। उन्‍होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम में कहा, ‘कई मूर्ख लोग अफवाह फैला रहे हैं कि कोरोना वैक्सीन से नपुंसकता (Impotency) आएगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता। साथ ही उन्‍होंने कहा कि मैं भी Vaccine लेने के बाद टेंशन में आया गया था और खुद को 3-4 महीने चेक किया, तो पता चला कुछ नहीं हुआ।

  इसके अलावा पूर्व मंत्री संजय पाठक ने लोगों से कोरोना वैक्‍सीन लगवाने की अपील करते हुए कहा कि आप टेंशन में मत आना और किसी भी बातों को दिल पर मत लेना। हर हाल में Vaccination कराना जरूरी है, ताकि सब लोग सुरक्षित रहें। वैसे तो विधायक और पूर्व मंत्री संजय पाठक ने लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगवाने के लिए काफी अच्‍छे से प्रेरित किया, लेकिन उन्‍होंने जो उदाहरण दिया वो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यही नहीं, जब वह मंच से ये सब बातें बोल रहे थे तब वहां मौजूद लोग जोर जारे से हंस रहे थे और यह बात वीडियो में अच्‍छी तरह सुनाई दे रही है। संजय पाठक मध्य प्रदेश विधानसभा में सबसे अमीर विधायकों में से एक हैं। जबकि उनकी गिनती कद्दावर एवं धनाढ्य नेताओं में होती है। वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे और उपचुनाव में जीतकर मंत्री पद भी पाया था। यही नहीं, पाठक कई व्यवसायों से जुड़े हुए हैं, जिनमें खनिज, रिसोर्ट सहित कई अन्य काम-धंधे हैं। 2008 के विधानसभा चुनाव में पहली बार संजय पाठक कांग्रेस के टिकट पर ही निर्वाचित होकर विधायक बने थे। 2013 के विधानसभा चुनाव में भी वे कांग्रेस के ही टिकट पर चुनाव जीते थे, लेकिन 31 मार्च 2014 को वे कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए। इसके बाद अगस्त 2014 में उपचुनाव कराए गए, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की थी और बीजेपी की शिवराज सिंह चौहान सरकार में राज्य मंत्री बने थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *