जबलपुर, । शहर के दो युवकों ने महिला को प्रेम जाल में फंसाया और उसका अश्लील वीडियो बनाकर उससे 1 करोड़ 30 लाख वसूल लिए इसके बाद और पैसों की मांग महिला से की गई। महिला ने पैसे देने से इंकार किया तो दोनों युवकों ने अपनी प्रेमिका का अश्लील वीडियो उसके भाई के मोबाइल में भेज दिया।
छिंदवाड़ा पुलिस के अनुसार शहर के सोनपुर रोड निवासी विवाहिता ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका विवाह नागपुर में रहने वाले शख्स से हुआ था, लेकिन पिता साऊदी अरब में रहते हैं तो वो छिंदवाड़ा के मायके में रहती थी। इस दौरान जबलपुर सिविल लाइन निवासी मनीष पिता गोपाल प्रसाद श्रीवास्तव और भोपाल के कुलभूषण पिता भगवतसिंह ने वर्ष 2020 से अब तक उससे एक करोड़ तीस लाख रुपए हड़प लिए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 376, 386, 429, 506 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है, जबकि दोनों आरोपियों को पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के निर्देशन में कोतवाली पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
ऐसे शुरु हुआ था मामला
मनीष छिंदवाड़ा की एक कंपनी में काम करता था, वर्ष 2020 में उसका संपर्क इस महिला से हुआ। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती बढने लगी तो संबंध बन गए। इसके बाद मनीष ने उसका दैहिक शोषण किया और उसका वीडियों, फोटो बना लिए। इसके बाद पैसा ऐंठना शुरु किया, लेकिन जब महिला ने पैसा देने से इंकार किया तो मनीष ने अपने दोस्त कुलभूषण को आईबी अफसर बनाकर महिला को धमकाया और फिर दोनों अब तक एक करोड़ तीस लाख रुपए ऐंठ चुके हैं।