उज्जैन । मध्यप्रदेश के उज्जैन के भूखी माता मंदिर क्षेत्र में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने उत्तरप्रदेश के निवासी दो बदमाशों को मुम्बई में 70 लाख रुपये की लूटने के मामले में गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ निरीक्षक दीपिका शिन्दे ने आज बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि महाराष्ट्र के मुंबई के मुलुन्ड थाना क्षेत्र में गत दिनों 70 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश शनिवार को महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले हैं। इस सूचना पर एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी कर उत्तरप्रदेश के जौनपुर निवासी विपिन सिंह उर्फ मोनू (32) और रत्नेश उर्फ गगन (25) को क्षिप्रा नदी के किनारे भूखी माता मंदिर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। बाद में दोनों आरोपियों को मुम्बई पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया और मुंबई पुलिस उनको लेकर मुंबई रवाना हो गई।

  उन्होंने बताया कि दोनो बदमाश महाकालेश्वर दर्शन करने के बाद किराये की कार से फरार होने की तैयारी थे। बदमाशों से तीन लाख रुपये भी जप्त हुए हैं।