ग्वालियर। पुलिस कन्ट्रोल रूम ग्वालियर सभागार में पुलिस अधीक्षक अमित संाघी द्वारा ग्वालियर जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों की लंबित अपराधों के संबंध में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक ने लंबित अपराधों व लंबित चालान की थानावार समीक्षा की। एसपी ग्वालियर ने अपराध समीक्षा के उपरान्त जिले के थानों में कम लंबित अपराधों वाले थाना प्रभारियों को 5-5 सौ रूपये इनाम देने की घोषणा की। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने समस्त थाना प्रभारियों को यह भी हिदायत दी कि वह बेसिक पुलिसिंग पर विशेष ध्यान दें जिससे आपके थाना क्षेत्रों में अपराधों में आवश्यक रूप से कमी परिलक्षित होगी और थाने पर आने वाले फरियादियों की षिकायत को गंभीरता से सुना जाकर विधिसम्मत कार्यवाही की जाए। पुलिस अधीक्षक ने बैठक में उपस्थित समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपने-अपने थाना क्षेत्र में चोरी, नकबजनी तथा वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करें तथा पुराने हत्या, हत्या का प्रयास, लूट तथा नकबजनी के अपराधों का शीघ्रता से खुलासा करने के प्रयास किये जाएं और लंबित अपराधों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रभावी प्रयास किये जाए। महिला संबंधी लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर उनका शीघ्रता पूर्वक निराकरण करने के निर्देष थाना प्रभारियों को दिये। बैठक के अंत में एसपी ने कहा कि एससी/एसटी के छः माह से अधिक अवधि से लंबित प्रकरणों को और अधिक लंबित न रखते हुए उनका समयसीमा में निकाल करें। उन्होने सीएम हेल्प लाईन की लंबित शिकायतों के निराकरण के भी निर्देश थाना प्रभारियों को दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अति. पुलिस अधीक्षकों तथा राजपत्रित अधिकारियों को अपने-अपने सर्किल के थाना प्रभारियों की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों के शीघ्रता से निराकरण हेतु मार्गदर्शन करने के लिये कहा गया। बैठक में अति0 पुलिस अधीक्षक, शहर (मध्य/यातायात) श्रीमती मृगाखी डेका, अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) मोतीउर रहमान, अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) राजेश डण्डोतिया, अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) गजेन्द्र वर्धमान, अति0 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जयराज कुबेर के अलावा समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं शहर व देहात के समस्त थाना प्रभारीगण उपस्थित थे।