कटनी. मध्य प्रदेश की एक बेटी ने अकेले ही 26,000 किमी की दूरी साइकल से तय किया है. इतना ही नहीं उन्होंने महिला सशक्तिकरण का संदेश भी दिया है. रीवा मैहर होते हुए कटनी पहुंची आशा मालवीय ने बताया कि यह मेरी दूसरी यात्रा है, जिसमें कटनी तक 16,580 किमी की दूरी तय की है. इससे पहले मैंने कन्याकुमारी से कारगिल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया था. इसके बाद 15 अगस्त को हिम अच्छादित सियाचिन में वीर सपूतों को नमन करते हुए 6 सितंबर को दुनिया की सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित मोटरेबल रोड़ से होकर कटनी पहुंची हूं.
इस दौरान उन्होंने कटनी जिले के माधवनगर स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचकर अपना अनुभव बच्चों के साथ शेयर किया. आशा ने बच्चों को स्वावलंबी बनने और महिला सशक्तिकरण का उद्देश्य दिया.
एसपी ने की सराहना
आपको बात दें कि सोलो साइक्लिस्ट और एथलीट आशा मालवीय महज 25 साल की हैं, जो मध्य प्रदेश के राजगढ़ के ग्राम नाटाराम की रहने वाली है. कम उम्र में बेटी के इसे जज्बे को देख कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन और एएसपी संतोष कुमार डेहरिया ने उनकी सराहना की है.
एसपी अभिजीत कुमार ने कहा कि जो लोग बोलते है समाज में बेटियां असुरक्षित है उनके लिए आशा मालवीय एक उदाहरण है. वे अकेले ही पूरे देश में साइकिल यात्रा करते हुए महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण का संदेश दे रही हैं. कटनी पहुंची आशा मालवीय ने बताया कि 28 राज्यों के 20 सीएम, डीजीपी, ईजी, एसपी सहित कलेक्टर से मुलाकात की है, जिन्होंने मेरी डायरी में मेरी यात्रा को लेकर अपने विचार लिखे हैं.