नई दिल्ली। देश की राजधानी में कोरोना महामारी की रफ्तार पर ब्रेक लगने के साथ सरकार ने पाबंदियों में जारी छूट में और बढ़ोतरी की है। Unlocked 6 के तहत दिल्ली में सोमवार से स्टेडियम/स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खुल सकेंगे। स्टेडियम खोलने के साथ ही शर्त रखी गई है कि दर्शक यहां नहीं जा सकेंगे। दिल्ली सरकार ने इसके लिए औपचारिक आदेश जारी कर दिया है। इससे पहले दिल्ली में स्टेडियम या स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खोलने की इजाजत सिर्फ ट्रेनिंग के लिए थी। स्टेडियम में अभी तक वही लोग जा सकते थे जो ट्रेनिंग के लिए किसी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स इवेंट में हिस्सा लेने वाले हैं। साथ ही राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स इवेंट आयोजित करने के लिए भी इजाजत थी। दूसरी तरफ उम्मीद जताई जा रही थी कि इस अनलॉक की प्रक्रिया में सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स को भी राहत मिलेगी। लेकिन दिल्ली सरकार ने फिलहाल इन्हें बंद रखने का फैसला लिया है। प्रतिबंधों में दी गई ढील सोमवार सुबह 2 बजे से लागू हो जाएगी।
पिछले सप्ताह हुए Unlock में बैंक्वेट हॉल, शादी के हॉल और होटलों को लेकर छूट दी गई थी। इन जगहों पर अधिकतम 50 लोगों की उपस्थित की अनुमति दी गई है। जिम और योग केंद्रों को भी 50% की क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी जा चुकी है। पिछले Unlock के आदेशों में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा था कि अदालत या घर पर होने वाली शादियों में 20 से ज्यादा लोगों को उपस्थित होने की अनुमति नहीं है। आदेश में कहा गया था, “बैंक्वेट हॉल, शादी के हॉल और होटल में आयोजित शादियों में 50 से ज्यादा लोगों के उपस्थिति की अनुमति नहीं है। साथ ही कोविड नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा। इसके साथ ही अभी दिल्ली मेट्रो समेत अन्य सार्वजनिक यातायात साधनों का परिचालन पूर्ण क्षमता के साथ होने की संभावना नहीं है। ऐसे में भीड़भाड़ हो सकती है। अभी स्पा, सिनेमाघर, स्वीमिंग पूल को खोले जाने की संभावना नहीं है।