भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भाजपा की मीडिया टीम वैज्ञानिक ढंग से काम कर रही है। इस टीम द्वारा किए जाने वाले काम की बदौलत संगठन के साथ सरकार के काम की जानकारी जनता तक पहुंच रही है। सोशल मीडिया का प्लेटफार्म मौजूदा दौर में सूचनाओं के आदान-प्रदान को लेकर सबसे सशक्त है। इसलिए प्रवक्ताओं की टीम को सोशल मीडिया में और एक्टिव होने की जरूरत है ताकि सरकार के खिलाफ आने वाली बातों को तथ्यों के साथ तुरंत जनता तक पहुंचाया जाए और सच को बरगलाने की विपक्ष की कोशिश सफल न हो।

मंगलवार को प्रदेश भाजपा की मीडिया टीम के साथ संवाद में सीएम चौहान ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा की मीडिया टीम ने सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार के साथ मीडिया के प्लेटफार्म पर सरकार का पक्ष रखने का काम बखूबी किया है और इसमें निरंतरता बनी रहनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराधियों के विरुद्ध सरकार सख्त है और कार्यवाही में किसी तरह की लापरवाही नहीं की जाएगी। यह मैसेज प्रदेश भाजपा की मीडिया को अधिकतम लोगों तक पहुंचाना है।

कुछ लोग भावनात्मक रूप से यह कह रहे हैं कि बुलडोजर मामा हैं, यह उनकी भावनाएं हैं, सरकार ने इसके पहले भी सख्त काम किए हैं। इसलिए यह भी बताना है कि अपराधियों पर सख्ती सरकार का फार्मूला है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुई इस बैठक में सीएम निवास में प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने सरकार के दो साल के कार्यकाल पूरा होने पर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने की बात कही। सीएम दोपहर बाद रायसेन जिले के खमरिया गांव पहुंचे।

कल प्रदेश अध्यक्ष की पीसी, 29 का रोजगार मेला हो सकता है परिवर्तित
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ताओं और मीडिया टीम को बताया गया कि सीएम शिवराज के दो साल के कार्यकाल की जानकारी देने के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा कल प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। 24 मार्च को जिलों में अध्यक्ष पीसी करेंगे। 25 मार्च तक जनकल्याण की योजनाओं के सुझाव सरकार ने मांगे हैं। 26 व 27 मार्च को चिंतन बैठक होगी। 28 मार्च को प्रदेश में पांच लाख लोगों को पीएम आवास में गृह प्रवेश कराया जाएगा। 29 मार्च को राज्यस्तरीय रोजगार मेला होना है और सीएम का रीवा में कार्यक्रम है। इसे 29 के बजाय 31 मार्च को किया जा सकता है। तीस मार्च को बुरहानपुर में जल महोत्सव का कार्यक्रम होगा जिसमें सीएम रहेंगे।