ग्वालियर। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए देश में चलाये जा रहे कोरोना टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए सम्पूर्ण प्रदेश के साथ ग्वालियर जिले में भी एक बार फिर 25 व 26 अगस्त को विशेष टीकाकरण महाअभियान आयोजित होगा। इस दो दिवसीय अभियान के तहत जिले में एक लाख से अधिक कोरोना वैक्सीन के डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं इस बार भी टीका को लगवाने वाले सौ लोगों को विभिन्न आकर्षक इनाम दिये जायेंगे वहीं टीका करण में उत्कृष्ट आने वाली टीम को भी पुरस्कृत किया जायेगा।
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुये बताया कि उनके द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिये चलाए जा रहे इस पुनीत अभियान में क्राइसेस मैनेजमेंट समितियों के सदस्यगण, धर्मगुरू, जनप्रतिनिधिगण, व्यापारिक संगठन, समाजसेवी, स्वयंसेवी संगठनों एवं मीडिया प्रतिनिधिगण समेत सभी जिलेवासियों से सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की है।

कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि दो दिवसीय टीकाकरण महाअभियान के पहले दिन अर्थात 25 अगस्त को वैक्सीन के कुल 70 हजार डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पहले दिन प्रथम व द्वितीय दोनों डोज लगाए जायेंगे। अभियान के दूसरे दिन 26 अगस्त को 30 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस विशेष महाअभियान में कोविशील्ड वैक्सीन के 70 हजार और कोवैक्सीन के 30 हजार डोज उपयोग में लाए जायेंगे।

कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि इस दो दिवसीय टीकाकरण महाअभियान में लगभग 318 टीकाकरण केन्द्र चिन्हित कर लिए गए हैं। जरूरत पडने पर टीकाकरण केन्द्रों की संख्या बढाने की व्यवस्था भी की जा रही है। इसके अलावा जिले में 5 मोबाइल टीकाकरण टीमें भी दोनों दिन टीकाकरण करने विभिन्न बस्तियों में पहुँचेंगीं। टीके लगाने के लिये पैरामेडीकल स्टाफ को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि ग्वालियर जिले में 15 लाख 71 हजार 124 लोगों का कोरोना टीकाकरण करने का लक्ष्य है। अब तक कोरोना वैक्सीन के कुल 13 लाख 25 हजार 596 डोज लगाए जा चुके हैं। जिसमें 10 लाख 48 हजार 307 लोगों को प्रथम डोज और 2 लाख 77 हजार 289 लोगों को दोनों डोज लगाए जा चुके हैं। इस प्रकार जिले में टीकाकरण के लिये चिन्हित आबादी में से 67 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन का पहला डोज और 18 प्रतिशत आबादी को दोनों डोज लगाकर कोरोना सुरक्षा कवच पहनाया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि ग्वालियर शहर में अब तक 7 लाख 8 हजार 59 लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला और 2 लाख 20 हजार 293 लोगों को दोनों डोज लगाए जा चुके हैं। इस प्रकार शहर में टीकाकरण के लिए चिन्हित 76 प्रतिशत आबादी को पहला और 24 प्रतिशत आबादी को दोनों डोज लग चुके हैं। जिले के डबरा भितरवार विकासखण्ड में 55 – 55 प्रतिशत आबादी को पहला व 11 – 11 प्रतिशत आबादी को दूसरा डोज लगाया जा चुका है। विकासखण्ड घाटीगांव के अंतर्गत 51 प्रतिशत आबादी को पहला व 7 प्रतिशत आबादी को दोनों और हस्तिनापुर क्षेत्र मुरार ग्रामीण में अब तक 53 प्रतिशत आबादी को पहला और 5 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन के दोनों डोज दिए जा चुके हैं।
इस अवसर पर सीएचएमओ डॉ. मनीष शर्मा पीआरओ मधु शोलापुरकर , हितेन्द्र सिंह भदौरिया भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *