रायपुर। श्रीऋषभदेव मंदिर सदरबाजार में सजे 68 दिवसीय भव्य 25वें श्रीनवकार दरबार के समापन महोत्सव के अंतर्गत एवं छत्तीसगढ़ रत्न शिरोमणि गुरूवर्या मनोहरश्रीजी महाराज साहब की 16वीं पुण्यतिथि पर विशेष अनुष्ठान किया गया। मंडल प्रमुखा साध्वी मनोरंजनाश्रीजी, साध्वी सुभद्राश्रीजी एवं नवकार जपेश्वरी साध्वी शुभंकराश्रीजी के सानिध्य में रत्नत्रयी पूजा का आयोजन किया गया। इसमें श्रीमनोहर महिला मंडल मुंगेली ने भक्तिभाव से ओतप्रोत कर देने वाले मधुर संगीतमयी भजनों की प्रस्तुति दी। पूजा के लाभार्थी प्रेमचंद संजय कुमार संदीप कुमार लुनिया परिवार मुंगेली रहे।

श्रीनवकार दरबार के संयोजक हरीश डागा ने बताया कि सभी साध्वी मंडल एवं श्रावक-श्राविका वर्ग ने गुरूवर्या का पुण्य स्मरण कर उनके प्रति कृतज्ञता के भाव अर्पित किए। इस प्रसंग पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सामूहिक सामायिक व आयम्बिल भी किया। गायक अभिषेक बाफना व श्रीपाल डाकलिया द्वारा मधुर संगीतमय भक्तिपूर्ण प्रस्तुति दी गई। अनुष्ठान के तृतीय दिवस रविवार को सुबह गोंदिया के गायक पंकज एवं रायपुर के लोकप्रिय गायक प्रेम चोपड़ा द्वारा श्रीमनोहर संयम संवेदना शीर्षक से संगीतमयी प्रस्तुति देकर भावांजलि अर्पित की गई। दोपहर 2.30 बजे से अंकित लोढ़ा रायपुर द्वारा गांव सांझी नामक मंचीय संगीतमय कार्यक्रम मेहंदी राची सुरंगी प्रभु के नाम की प्रस्तुति दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *