मुंबई की एक विशेष अदालत ने बुधवार को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित ड्रग्स मामले में आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को आईफा अवॉर्ड शो में भाग लेने की अनुमति दे दी है। इसके साथ ही विशेष न्यायाधीश एए जोगलेकर ने अभियोजन एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को रिया चक्रवर्ती का पासपोर्ट उन्हें सौंपने का निर्देश दिया है। बता दें कि अभिनेत्री को 2 से 5 जून तक आईफा के 22वें संस्करण में भाग लेने के लिए अबू धाबी जाएंगी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अदालत ने चक्रवर्ती को एक लाख रुपये की अतिरिक्त नकद जमानत देने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही अदालत ने अभिनेत्री को यह भी निर्दिष्ट किया कि यदि वह अपनी यात्रा के दौरान किसी भी शर्त का पालन नहीं करती हैं तो उसकी जमानत रद्द कर दी जाएगी। अदालत ने रिया चक्रवर्ती पर कई शर्तें लगाते हुए कहा कि वह अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए प्रतिदिन अबू धाबी में भारतीय दूतावास के सामने पेश होंगी। एनसीबी को अपने कार्यक्रम की जानकारी देंगी और भारत लौटने पर अपना पासपोर्ट एनसीबी को फिर से सौंप देंगी।