राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी भजन लाल शर्मा को मिली है. 56 साल के भजन लाल शर्मा पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं और सीधे मुख्यमंत्री पद तक पहुंच गए हैं. उनके सामने राजस्थान में 2 बार बीजेपी की मुख्यमंत्री रह चुकी वसुंधरा राजे को पीछे करने की बड़ी चुनौती थी, लेकिन अंत में उनके नाम पर मुहर लगी. हालांकि संपत्ति के मामले में वह अब भी वसुंधरा से काफी पीछे हैं.
भजन लाल शर्मा राजस्थान की सांगानेर सीट से विधायक चुने गए हैं. उनके चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 1.5 करोड़ रुपए है. हालांकि उनके ऊपर उनके बेटे की शिक्षा के लिए लिया गया 16.53 लाख रुपए का एजुकेशन लोन बाकी है. इसके अलावा और क्या-क्या है उनके पास और कैसे वह वसुंधरा राजे से संपत्ति के मामले में पीछे हैं.