बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों सोनाक्षी सिन्हा अपनी शादी की खबरों को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है। दावा किया जा रहा था कि बहुत जल्द जहीर इकबाल के साथ शादी करने जा रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार जाहिर एक बार और सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हालांकि अब अपनी शादी की खबरों पर सोनाक्षी सिन्हा ने चुप्पी तोड़ी है। सोनाक्षी सिन्हा ने बताया कि वह शादी के सवालों पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं।

शादी की खबरों पर सोनाक्षी ने थोड़ी तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा में एक इंटरव्यू देते हुए चुप्पी तोड़ी और कहा,’मुझे हर समय इसके बारे में पूछा जाता है, और अब ऐसा लगता है कि यह एक कान से सुनकर दूसरे कान में निकल जाता है। सबसे पहले, यह किसी का काम नहीं है। दूसरा, यह मेरी पसंद है। इसीलिए मुझे नहीं पता कि लोग इसके बारे में इतना परेशान क्यों है लोग मुझे मेरे माता-पिता से ज्यादा मेरी शादी के बारे में पूछते हैं। इसीलिए मुझे यह बहुत मजेदार लगता है। अब मुझे इसकी आदत हो गई है यह मुझे परेशान नहीं करता है।’

पिता शत्रुघ्न सिंह का आया था ऐसा रिएक्शन

सोनाक्षी सिन्हा के पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बेटी की शादी की खबरों पर रिएक्शन दिया है। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ‘मैं उतना ही जानता हूं जितना मीडिया में पढ़ा है। जब भी वो मुझसे इस बारे में बात करेंगे तो मेरा आशीर्वाद उनके साथ है। हम चाहते हैं उन्हें दुनिया की सारी खुशियां मिले लोग मुझसे शादी को लेकर सवाल कर रहे हैं आपको इस बारे में कुछ नहीं पता है और मीडिया को सब पता है। इस पर मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा आजकल के बच्चे मां-बाप से पूछते नहीं है बस आकर उन्हें बताते हैं हमें तो बताए जाने का इंतजार है।’ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा था कि सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को सात फेरे लेने वाली है इतना ही नहीं गेस्ट लिस्ट भी सामने आ गई थी।