जबलपुर। पनागर में तहसीली कार्यालय के समीप रहने वाले 25 साल के बेटे ने 50 वर्षीय शराबी पिता की हत्या कर दी। सोमवार की रात शराब पीकर घर पहंुचे अधेड़ और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। मां-बाप के झगड़े को लेकर बेटे ने दोनों को समझाया लेकिन पिता नहीं माना और गाली-गलौज करने लगा। पिता की हरकतों से तंग आकर बेटे ने गुस्से में आकर मां के ब्लाउज से उसका गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद बेटा लाश को बोरी में भरकर महाराजपुर अधारताल फेंकने पहंुचा तो पुलिस ने उसे दबोच लिया।

अधारताल थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा, पनागर थाना प्रभारी आरके सोनी ने बताया कि पनागर तहसील कार्यालय के समीप रामलाल वंशकार 50 साल और उसका परिवार रहता था। रामलाल वंशकार सोमवार की रात  3बजे  शराब पीकर घर पहंुचा और पत्नी से विवाद करने लगा। दोनों का झगड़ा देखकर 25 वर्षीय बेटे अमन वंशकार ने अपने पिता को समझाया लेकिन वह समझने की वजाए पत्नी के साथ गाली-गलौज करने लगा। मां के साथ गाली-गलौज करना बेटे को इतना बुरा लगा कि उसने गुस्से में आकर पास में पड़े मां के ब्लाउज से बाप का गला घोंट कर हत्या कर दी।

पुलिस ने पूछा तो बोला लौकी भरी है बोरी में
घटना के बाद आरोपी अमन वंशकर ने पिता की लाश बोरी में भरी और बाइक से महाराजपुर अधारताल पहंुचा जहां अधारताल पुलिस की पेट्रोलिंग चल रही थी। पुलिस ने युवक को बाइक में बोरी लादे हुए देखा तो रोककर पूछताछ की। इस दौरान युवक ने पुलिस को बताया कि वह लौकी लेकर व्यापार मंडी जा रहा है। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ और जांच पड़ताल की तो बोरी में लाश बरामद हुई । शव के हाथ और पैर दोनों रस्सी से बंधे हुए थे। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।

रोज-रोज के विवाद से परेशान था आरोपी
पुलिस को प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला है कि हत्या का आरोपी अमन वंशकर पिता की हरकतों से परेशान हो चुका था। रोजाना शराब पीकर घर पहंुचना और विवाद करना मृतक की आदत बन गई थी। रोज-रोज के झगड़ांे से तंग आकर बेटे ने पिता की हत्या कर दी।

कचरा गाड़ी चलाते है बाप-बेटे
पुलिस ने बताया कि बाप-बेटे नगर पालिका परिषद की कचरा गाड़ी चलाते हैं। पिता काम से छूटने के बाद रोजाना शराब पीता था और इसलिए उसका विवाद मोहल्ले से लेकर घर वालों से होता था।