रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां घरेलू विवाद चलते बेट ने अपने ही पिता की हत्या कर दी. फ़िलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. 

मिली जानकारी के अनुसार, ये पूरामामला लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम सोनाजोरी ऊपरपारा का है, बताया गया है कि बेटे ने बेरहमी से सिर पर ईट से वार करके अपने पिता को उतारा मौत के घाट उतार दिया है. मौके पहुंची लैलूंगा पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है.