दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सोमवार को आम आदमी पार्टी के पार्षदों के साथ बैठक की। उन्होंने परिषदों के साथ लोकसभा चुनाव प्रचार के तौर तरीकों पर चर्चा की। इसी दौरान अरविंद केजरीवाल ने यह भी बताया कि उनके साथ जेल में क्या-क्या गुजरी।

केजरीवाल ने सुनाई आपबीती

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल की आपबीती सुनाई है। उन्होंने कहा कि, ‘इन्होंने पूरी कोशिश की जेल के अंदर केजरीवाल को तोड़ने की। कभी अपमानित करते थे कभी बेइज्जत करते थे 15 दिनों तक इन्होंने इंसुलिन नहीं दिया मैं बार-बार इंसुलिन मांग रहा था। शुगर लेवल बढ़ता जा रहा था। मुझे मेरी पत्नी से मिलने से मना कर दिया गया। जल में मेरे कमरे में दो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे तेरा अधिकारी मॉनिटर कर रहे थे सीसीटीवी की फीड पीएमओ कार्यालय को भी दी गई थी।’

भगवान हमारे साथ हैं-केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि,”मोदी जी आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं लेकिन मोदी जी भगवान नहीं है भगवान हमारे साथ हैं। टीवी चैनल वाले जहां सड़क पर जाते थे जिससे पूछते थे ,सब कहते थे कि केजरीवाल ने अच्छा काम किया है। जेल में नहीं डालना चाहिए था मैं जेल में टीवी देख रहा था।”