भोपाल । मंडीदीप से 11 मील स्थित ऑफिस जा रहे सॉफ्टवेयर इंजीनियर को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल डाला। भारी भरकम डंपर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के शरीर के ऊपर से निकला जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। युवक का नाम अनुज साहू उम्र 22 साल बताई गई है। अनुज ने इसी साल 80% अंकों के साथ BTech पास किया है और इंदौर की सॉफ्टवेयर कंपनी में उसकी जॉब कंफर्म हो गई थी।
पिता हरगोविंद साहू ने बताया कि उनका बेटा अनुज साहू 11 मिसरोद में स्थित प्रभु नेत्रालय में कंप्यूटर ऑपरेटर का जॉब कर रहा था। गुरुवार को अपनी बाइक से मंडीदीप से 11 मील ऑफिस जाने के लिए निकला था। करीब 11 बजे वह राधापुरम कॉलोनी, मिसरोद चांद कवाड़ी की दुकान के पास पहुंचा ही था कि तेजी से एकदम पढ़ने पीछे से अनुज की बाइक को टक्कर मारी और अनुज को कुचलते हुए निकल गया। पुलिस ने डंपर को जप्त कर लिया है परंतु ना तो उसके ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है और ना ही डंपर मालिक के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है।
80% अंकों से पास हुआ बीटेक
पिता हरगोविंद साहू ने बताया कि उनका बेटा अनुज साहू ने TIT इंजीनियरिंग कॉलेज से BTech किया है। इस साल वह टॉपर्स की लिस्ट में था। उसे 80% प्राप्तांक मिले थे। इंदौर स्थित एक सॉफ्टवेयर कंपनी में उसकी जॉब कंफर्म हो गई थी। उसका कहना था कि कोरोनावायरस की तीसरी लहर की स्थिति स्पष्ट होते ही वह इंदौर जाकर ज्वाइन कर लेगा।