नागौर । राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर फोर्ट में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल और एनआरआई अर्जुन भल्ला ने सात फेरे लेकर एक दूजे के हो गए। शाही शादी को लेकर खींवसर फोर्ट को फूलों से सजाया गया। वहीं खींवसर ड्यून्स रोशनी से जगमगाते नजर आए। शादी में बेहद करीबी दोस्त और रिश्तेदारों सहित 50 से भी कम मेहमान शामिल हुए।

सुबह करीब 10 बजे चूड़ा की रस्म अदा की गई, उसके बाद शाही लंच हुआ। दोपहर बाद करीब तीन बजे अर्जुन विंटेज कार से बारात खींवसर रिसोर्ट पहुंचे। बारात पहुंचने के बाद वधू पक्ष की तरफ से भव्य स्वागत हुआ और पूल लोन में वर पक्ष को साफा पहनाने की रस्म अदा की। शाम सवा छह बजे दूल्हा-दुल्हन की एंट्री हुई। उसके बाद पूल साईट पर वर माला का कार्यक्रम आयोजित हुआ। देर शाम तक वेडिंग सेरेमनी और फोटो शूट का कार्यक्रम संपन्न हुआ। फिर दूल्हा-दुल्हन सहित मेहमानों ने शाही डिनर किया।

50 मेहमानों की मौजूदगी में शादी
शैलेन और अर्जुन की शादी में बेहद खास रिश्तेदारों के साथ 50 से भी कम मेहमान शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बेटी शेनेल की शादी में लाल गोल्डन वर्क की सिल्क की साड़ी पहने हुई नजर आईं। उन्होंने लाल मूंगे (कोरल) की माला का सोने का हार और कंगन तथा झुमके पहन रखा था। स्मृति ईरानी ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। स्मृति ईरानी ने खुशी के मौके पर शंख भी बजाया। बताया जा रहा है कि रिसेप्शन का कार्यक्रम बाद में दिल्ली में आयोजित होगा। शादी में शरीक हुए मेहमानों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं।

साइकिल से कुल्हड़ में चाय सर्व हुई
शादी में सजी हुई साइकिल आकर्षण का केंद्र रही। इस साइकिल से मेहमानों को कुल्हड़ में चाय सर्व की गई। जिसको मेहमानों ने काफी सराहा। वहीं शैनेल-अर्जुन की शादी में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए। आमंत्रित मेहमानों के अलावा किले में जाने पर पूरी तरह से बाहरी लोगों पर पाबंदी रही।

शैनेल, स्मृति ईरानी के पति जुबिन और उनकी पहली पत्नी मोनी ईरानी की बेटी हैं। वह पेशे से एडवोकेट हैं, जबकि दूल्हा एनआरआई हैं और कनाडा में ही रहते हैं।