गायिका श्रेया घोषाल ने 14 सितंबर को कोलकाता में होने वाले अपने कॉन्सर्ट को स्थगित कर दिया है। यह फैसला उन्होंने महिला प्रशिक्षु डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन की वजह से लिया है।

भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दुष्कर्म और हत्या की शिकार महिला के लिए न्याय की मांग में अरिजीत सिंह द्वारा गाया गया शक्तिशाली गीत ‘आर कोबे’ के बाद प्रसिद्ध गायिका श्रेया घोषाल ने युवा महिला डॉक्टर के साथ एकजुटता दिखाते हुए अपना कॉन्सर्ट स्थगित कर दिया है। दुनिया खड़ी न्याय की मांग कर रही है, सिवाय ममता बनर्जी के। वे (ममता बनर्जी) अब भी अपराध को छिपाने और असहमति को दबाने के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस का इस्तेमाल कर रही हैं।श्रेया घोषाल ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फैसले के बारे में जानकारी दी। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा एक बयान में गायिका ने खुलासा किया कि वह इस भीषण घटना से बहुत आहत हैं।

बहुत दुखी मन और गहरे दुख के साथ मेरे प्रमोटर्स (इश्क एफएम) और मैं अपने कॉन्सर्ट “श्रेया घोषाल लाइव, ऑल हार्ट्स टूर इश्क एफएम ग्रैंड कॉन्सर्ट” को पुनर्निर्धारित करना चाहते हैं। यह 14 सितंबर को होना था। अब इसे अक्टूबर में किया जाएगा। हम सभी को इस कॉन्सर्ट का बेसब्री से इंतजार था, लेकिन मेरे लिए यह जरूरी है कि मैं एक स्टैंड लूं और आप सभी के साथ एकजुटता से शामिल होऊं। मैं ईमानदारी से न केवल हमारे देश बल्कि दुनिया में महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।”