कांस 2023 की जब से शुरुआत हुई है, तब से ही सभी की नजरें ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) का लुक देखने के लिए उत्सुक थीं. 16 मई से शुरू हुए कांस फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन फाइनली ऐश्वर्या राय हमेशा की तरह जुदा अंदाज में नजर आईं. ऐश्वर्या ने इस बार अपना स्टाइल स्टेटमेंट बिल्कुल अलग रखा, जिसे देखकर सभी की नजरें उन पर टिक गईं. ऐश्वर्या ने ब्लैक गाउन के साथ बड़ा सिल्वर हुड कैरी किया, जो उन्हें बेहद अलग लुक दे रहा था. सोशल मीडिया पर अब ऐश्वर्या के इसी लुक के चर्चे हो रहे हैं.
कांस फिल्म फेस्टिवल 16 से 27 मई तक चलेगा. इस दौरान कई भारतीय सेलेब्स फेस्टिवल में शिरकत कर रहे हैं, लेकिन सभी की निगाहें ऐश्वर्या राय को ढूंढ रही थीं. ऐश्वर्या के फैंस बेसब्री से उनके रेड कारपेट लुका इंतजार कर रहे थे. फाइनली जब ऐश्वर्या का कांस से पहला लुक सामने आया तो सभी को उनका जुदा अंदाज पसंद आया. ऐश्वर्या ‘इंडियाना जोंस एंड डायल ऑफ डेस्टिनी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंची थीं.
ऐश्वर्या राय हर बार कांस के लिए अपने स्टाइल के साथ कुछ ना कुछ एक्सपेरिमेंट करती हैं. इस बार भी उन्होंने अपने लुक से सभी को चौंकाया. 76वें कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए उन्होंने Sophie Couture का ब्लैक गाउन पहना. इसके साथ उन्होंन कम्फर्ट जोन से बाहर निकलते हुए बड़ा सा सिल्वर हुड कैरी किया. इस हुड में लाइटवेट एल्युमिनियम का यूज किया गया था. इस आउटफिट के साथ ऐश्वर्या ने अपने बाल खुले रखे और अपना सिग्नेचर रेड लिप शेड कैरी किया.