बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल कहे जाने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। सिद्धार्थ और कियारा की जोड़ी को फैंस भी काफी पसंद करते हैं। अब इसी बीच कियारा आडवाणी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। कियारा आडवाणी ने इस दौरान अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा की तारीफों के तो पुल ही बांध दिए हैं। इस संडे सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी लविंग वाइफ के लिए कुछ ऐसा किया है जिससे कियारा आडवाणी काफी खुश हो गई है।
कियारा के लिए सिद्धार्थ ने बनाया पिज्जा
कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पति सिद्धार्थ द्वारा बनाए गए यमी पिज़्ज़ा की एक तस्वीर शेयर की है। कियारा आडवाणी ने बताया है कि रविवार को सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी वाइफ के लिए बेस्ट सेफ बन गए। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कियारा ने लिखा,”रविवार को बेस्ट शेफ सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ।” इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा, “हेल्दी पिज़्ज़ा का स्वाद इससे बेहतर कभी नहीं रहा।” कियारा आडवाणी की इस तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ढेर सारी तारीफ कर रहे हैं।
कियारा और सिद्धार्थ की फिल्में
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो अभी हाल ही में कियारा आडवाणी कार्तिक आर्यन के साथ सत्य प्रेम की कथा में नजर आई थी। यह फिल्म काफी सुपरहिट साबित हुई थी। अब बहुत जल्द वह गेम चेंजर फिल्म में नजर आने वाली है इस फिल्म में इनके साथ रामचरण भी दिखाई देंगे। वही सिद्धार्थ मल्होत्रा रोहित शेट्टी के अपकमिंग फिल्म इंडियन पुलिस फोर्स में नजर आने वाले हैं।